बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज के लिए गुड न्यूज, चोट से उबरे कीमर रोच

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले वेस्टइंडीज के लिए एक गुड न्यूज है। सीनियर तेज गेंदबाज कीमर रोच को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान कीमर रोच चोटिल हो गए थे और उन्हें सबजेक्ट टू फिटनेस के तहत टेस्ट स्क्वॉड में रखा गया था। मैच से एक दिन पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज ने रोच को फिट घोषित कर दिया।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के बयान के मुताबिक, 'सरे के लिए खेलते हुए रोच को जो इंजरी हुई थी, वह उससे पूरी तरह से उबर चुके हैं। यह शानदार है कि वह टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं। वह हमेशा से टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा साबित होते रहे हैं। इस मैच को खेलने के लिए वह तैयार हैं।'

सीरीज का पहला मैच सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम में आज से खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 24 जून से डैरेन सैमी नैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश को इस दौरे पर इसके बाद तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलनी है।