अराजकतत्व मेरे रडार पर शीघ्र होगी कठोर कार्यवाही- डीएम

अजय दुबे 

 - शांति समिति की बैठक में बोले जिलाधिकारी 

कन्नौज। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा कॉलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सदस्यों को दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी का समाज के प्रति अपना अपना कर्तव्य निर्धारित है एवं प्रत्येक व्यक्ति उसी कर्तव्य का निर्वहन करने में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को सही व गलत दिशा की ओर अग्रसारित हमारे वह विचार देते हैं जिसे हम अपनी पीढ़ी के मध्य साझा करते हैं। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर सभ्य नागरिक बनने एवं अपनी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देने हेतु आवश्य निर्देश दिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी समाज के हिट में अपना योगदान दे सके एवं उनके मन में किसी के भी प्रति ईर्ष्या अथवा कुभाव न हो। उन्होनें सभी को अपने सामाजिक रिश्तों को महत्व देंने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज तक अपने जनपद में किसी भी प्रकार का विकाद नहीं उत्पन्न हुआ है उसी प्रकार आगे भी अपना आपसी सौहार्द बनाये रखें। इस दौरान शांति समिति बैठक में आये सदस्यों द्वारा अराजकतत्वों को चिन्हित कर आवश्य कार्यवाही करने का सुझाव दिया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि जनपद में अराजकता फैला रहे अराजकतत्व हमारी रडार पर हैं एवं उन पर शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

        बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिए कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं एवं कुम्हार के रूप में प्रत्येक माता पिता जिस प्रकार उसे शिक्षा देते हैं एवं वह जिस समाज में पलटा बढ़ता है, उसकी सोच उसी प्रकार ढल जाती है, जिसके लिए वह नहीं माता पिता व समाज ही जिम्मेदार होता है, जिसे सही रखना एवं अच्छे समाज का निर्माण करना यह प्रत्येक व्यक्ति का कार्य है। उन्होंने सभी को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर सोशल मीडिया पर खबरों को देख किसी प्रकार की टिप्पणी करने से बचने के निर्देश दिए।