एफएनपी केक्स ने लखनऊ में नया आउटलेट प्रारंभ किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से कदम बढ़ाते एफएनपी केक्स ने लखनऊ में अपना नया आउटलेट प्रारंभ किया है। राजाजी पुरम के ई-3178 पर 450 स्क्वेयर फीट में तैयार यह आउटलेट कंपनी के सभी मानकों को पूरा करता है। स्टोर पर रेग्युलर केक्स, फॉन्डेंट केक्स, डिजाइनर केक्स, कुकीज, मफिन्स, पेस्ट्रीज, सॉफ्ट टॉयज, टॉयज, गिफ्ट आइटम्स आदि की विशाल श्रृंखला उपलब्ध होगी। 

वर्तमान में कंपनी लखनऊ में तीन और यूपी में 16 आउटलेट का संचालन कर रही है। शुभारंभ अवसर पर कंपनी के रिटेल एंड फ्रेंचाइजी सीओओ अनिल शर्मा ने बताया कि कंपनी तेजी से इसके विस्तार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। शुभारंभ के साथ ही प्रत्येक राज्य के हर एक स्टोर्स पर हमें ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। हम अपने ग्राहकों को हमारी उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण ब्रांड एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

हमारा लक्ष्य ग्राहकों के साथ लम्बे समय चलने वाले मजबूत संबंध बनाना है, जिससे व्यापार में बढ़ोतरी हो। हम नए शहरों में शुरुआत के साथ ही लगातार अपनी गुणवत्ता एवं सेवाओं को बढ़ाने पर भी जोर दे रहे हैं। फर्न्स एन्ड पेटल्स के केक्स और फ्लॉवर के करीब 400 आउटलेट देशभर में संचालित हैं। हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड मेंटेन करने के लिए कंपनी के 11 बेस किचन लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, जयपुर, पटना और हैदराबाद  में बनाए गए हैं।

 एफएनपी केक्स के नए आउटलेट पर सभी प्रकार के क्रीम केक, पेस्ट्री, ड्राय केक्स, फोटो केक्स और डिजाइनर थीम केक्स उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा आउटलेट पर बेकरी प्रोडक्ट की विस्तृत श्रृंखला, चॉकलेट, क्विक स्नेक्स एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे। वेडिंग और इंगेजमेंट केक के लिए भी विशेष तौर पर व्यवस्था रहेगी। साथ ही बलून आर्ट एंड पार्टी एसेसरीज, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट और ग्रीन प्लांट्स आउटलेट के विशेष आकर्षण रहेंगे।

 एफएनपी केक्स ग्राहकों को जिम्मेदारी के साथ टॉप क्वालिटी प्रोडक्ट्स उपलब्ध करवाते हुए उनके अनुभव को शानदार बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ब्रांड अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति रख रहा है। ब्रांड ने हाल ही में यूएई, कतर और सिंगापुर मार्केट में भी अपने आउटलेट प्रारंभ किए हैं।