ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर नहीं उठा पा रहे लोड

मसकनवा (गोंडा)। क्षेत्र में 14 से 16 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। उपकेन्द्र के ज्यादातर फीडर जर्जर हैं। सबसे ज्यादा जर्जर तार व खम्भे छपिया, बगदर, मसकनवा खालेगांव, गौराचौकी आदि फीडर पर हैं। आपूर्ति समय में तारों पर लोड पड़ने के कारण टूट रहे हैं। ज्यादा लोड पड़ने से कम क्षमता के जर्जर पुराने ट्रांसफार्मरों में आए दिन तकनीकी खराबी हो रही है। आपूर्ति समय में लो वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर आदि बिजली से चलने वाले उपकरण सही से नही चल पा रहे हैं। उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती को लेकर जनमानस में आक्रोश व्याप्त है। अवर अभियंता अमित कुमार पटेल ने बताया की जो बिजली मिल रही है। उसे सभी फीडरों पर आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।