आर माधवन की रॉकेट्री’ को टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर मिली जगह, न्यूयॉर्क की सड़को पर दिखा मैडी का जलवा

बॉलीवुड एक्टर मैडी यानि आर माधवन तीन साल के बाद अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट से धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू भी है जो कि ईसरो के वैज्ञानिक और एस्ट्रोनॉट नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है। फिल्म ने हाल ही में हुए कान्स 2022 में अपनी जगह बनाई थी। तो वहीं अब इसकी झलक न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखाई गई है। आपको बता दें, शनिवार को रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट के ट्रेलर को नैस्डैक बिलबोर्ड पर लॉन्च किया गया है।

 इस दौरान आर माधवन के साथ नंबी नारायण भी वहां मौजूद रहें। ट्रेलर लॉन्च पर लोगों ने इसे खूब पसंद किया और जमकर तालियां और हूटिंग कीं। आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस दौरान का वीडियो शेयर किया है। एक खबर के अनुसार इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड माधवन ने कहा, ये सब बहुत ही रियल है। समय इतनी तेजी से चला गया है कि ऐसा लगता है जैसे कल ही हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और अब, हम यहां हैं। इस फिल्म की रिलीज से कुछ दिन दूर, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिलबोर्ड पर ट्रेलर की स्क्रीनिंग। भगवान की कृपा से, अब तक हमें मिले सभी प्यार और स्नेह के लिए मैं आभारी हूं। हम आपको 1 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी एक्साइडेट हैं।

बता दें कि माधवन और इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन 12 दिनों के लिए फिल्म के प्रामोशनल टूर पर हैं। इस दौरान उन्होंने टेक्सास जर्नी पर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से भी मुलाकात की है। इस प्रामोशनल टूर में वो शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसी जगहों का सफर करेंगे। फिल्म ‘रॉकेट्री’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म में सिमरन, रजित कपूर, रवि राघवेंद्र, मिशा घोषाल, गुलशन ग्रोवर, कार्तिक कुमार और दिनेश प्रभाकर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय एक्टर्स भी शामिल है। जिनमें फीलिस लोगन, विंसेंट रिओटा और रॉन डोनाइचे हैं।

 कलाकारों की इस पॉवरफुल टुकड़ी के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे। फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट का निर्माण ट्रायकलर फिल्म, वर्गीज मूलन पिक्चर्स और 27 इनवेस्टमेंटस की तरफ से किया जा रहा है। फिल्म को भारत में यूएफओ मूवीज और एजीएस सिनेमा की तरफ से रिलीज किया जा रहा है। तो वहीं ग्लोबल लेवल की बात करें तो इसे यशराज फिल्म्स एंड फार्स फिल्म्स कंपनी लिमिटेड की तरफ से रिलीज किया जाएगा। और ये फिल्म जल्द ही 1 जुलाई, 2022 को रिलीज हो जाएगी।