आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर धर्मेंद्र कुमार यादव का चयन होने गांव में खुशी
बलिया। बांसडीहक्षेत्र के महेश के टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव का चयन आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने गांव में खुशी।तहसील मुख्यालय से दूर खेवसर ग्राम पंचायत के महेशके टोला निवासी सेवा निबृत सेना के हवलदार रामप्रवेश यादव की तीसरे नंबर की संतान धर्मेंद्र कुमार यादव है जिनका प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुयी और इंटर बांसडीह ईंटरकालेज से पास होने के बाद इलाहाबाद से स्नातक व परास्नातक के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय से शोध के बाद तैयारी में लगे रहे और आयोग द्वारा 28मई को निकाले गये परीक्षा परिणाम में इनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने से गांव में खुशी है।