राजधानी में तेज आंधी व बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगों को मिली गर्मी से राहत

लखनऊ। राजधानी में तेज आंधी और बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए अपने घरों से बाहर और छत पर नजर आ रहे हैं। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत को लेकर लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे थे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बीते दिन प्रदेशभर और लखनऊ में जल्द ही बारिश के बारे में बताया था। वहीं भीषण गर्मी ने जन-जीवन बेहाल कर दिया था।

 इस बार प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 45 डिग्री के आसपास या उससे अधिक रहा। ऐसे में लंबे समय से गर्मी झेल रहे लोगों ने लिए एक तेज हवा और बारिश राहत और सुकून लेकर आई है। बच्चों के लिए भी जारी गर्मी की छुट्टियों के दौरान भीषण गर्मी से बाहर निकलकर खेलने का समय ही नहीं मिल। ऐसे में आज की आंधी और बारिश के बाद कुछ दिनों तक मौसम सामान्य और पारा कम रहने के आसार नजर आ रहे हैं। 

जो कि बच्चों और बड़ों सभी के निहाज से काफी बेहतर है। बारिश के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। बिजली न आने से लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा। तेज आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि होने की सूचन नहीं है। बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, मगर बिजली की कई घंटों हुई कटौती ने आफत पैदा कर दी।