जल शक्ति मंत्री/प्रदेश अध्यक्ष ने खटान पंप कैनाल का किया निरीक्षण

- साल के अंत तक 374 गांव में हर घर नल जल योजना का शुभारंभ

बांदा। रविवार को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने काफिले के साथ जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम खटान में बन रहे इंटकवेल विद्युत भवन सहित कराए जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद ग्राम किटहाई पहुंचकर बन रहे जल डैम फिल्टर लैव वह जल संग्रहण हेतु बनाई जा रही टंकियों का निरीक्षण किया। एलएनटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत व्यास से पूछा कि आखिर कब तक हर घर हर नल के तहत जल की आपूर्ति होगी। 

प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत व्यास ने बताया कि करीब 14 करोड रुपये की लागत से इस योजना का निर्माण तेजी से चल रहा है। साल 2022 के अंत तक सभी 374 गांव में नल के जरिए हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा। फिलहाल अभी 20 जून तक 58 गांव को ही जलापूर्ति हो पाएगी। 

प्रदेश अध्यक्ष के काफिले के साथ राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा एडीएम नमामि गंगे एमके सिंह, एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्रा, एसडीएम दिनेश कुमार, सीओ बबेरू, कमासिन एसओ उमेश कुमार सिंह के अलावा बिसंडा मरका के प्रभारी निरीक्षक सहित भाजपा नेता मौजूद रहे। किट 1ः30 बजे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह काफिले के साथ ओरनकस्बे के लिए रवाना हो गए।