बोलेरो सवार बदमाशों ने रास्ते में रोका, मारा पीटा, फिर तमंचा सटाकर लूटे मोबाइल और नकदी

अलीगढ़। खैर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। खैर पुलिस अपराध की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं लुटेरे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। दुकान बंद कर जा रहे बाइक सवार हलवाई को रोक कर तमंचे की नोक पर दस हजार व मोबाइल फोन लूट की। मामला खैर कोतवाली क्षेत्र के किरतपुर गांव का है। यहां के रहने वाले निवासी सोनू की खैर कस्बे के सोमना रोड स्थित पथवारी मंदिर गेट के निकट मिठाई की दुकान है।

 वह हर दिन की तरह सोमवार रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर अपने गांव बाइक जा रहा था। साथ में दुकान पर कार्य करने वाला लड़का लोकेश व हलवाई कर्मवीर भी उनके साथ गांव जा रहे थे। रास्ते में नगला मऊ के निकट उन्हें आगे से एक बोलेरो कार आती हुई दिखाई दी। कार में बैठे अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की उनकी मोटर साइकिल को लात मार कर खेत में गिरा दिया। सोनू व लोकेश के कनपटी पर तमंचा रख उनके साथ मारपीट की सोनू की जेब में रखे दस हजार रुपये लूट लिया। बदमाशों धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को घटना के बारे में बताया, तो छोड़ेंगे नहीं।

 पीड़ित सोनू ने बताया कि बोलेरों में 6 लोग बैठे थे कार से केवल चार व्यक्ति उतरे थे। जिन्होंने हमारे ऊपर तमंचे लगा दिए थे। दो व्यक्ति बोलेरो के अंदर ही बैठे रहे थे। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद रास्ते से जा रहे एक अन्य राहगीर के फोन से उन्होंने पुलिस डायल 112 को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस डायल 112 व बरका चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्होंने मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ित हलवाई ने खैर कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।