SRH vs LSG Highlights: लखनऊ ने हैदराबाद को 12 रन से हराया

लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में  नौ विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 18वें ओवर में मैच पलट दिया।

तब हैदराबाद को 18 गेंदों पर 33 रन की जरूरत थी। उस वक्त निकोलस पूरन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर थे। इस ओवर में आवेश ने लगातार दो गेंदों पर निकोलस पूरन (34) और अगली गेंद पर बल्लेबाजी के लिए आए अब्दुल समद (0) को पवेलियन भेजा। इस ओवर में आवेश ने सिर्फ सात रन दिए। इससे हैदराबाद की टीम उबर नहीं सकी और हार गई।

लखनऊ की टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं। पहले मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद लखनऊ ने वापसी करते हुए चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की। इस जीत के साथ लखनऊ टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, हैदराबाद की यह लगातार दूसरे मैच में दूसरी हार है। एसआरएच की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें नंबर पर मौजूद है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। 16 रन के स्कोर तक टीम ने क्विंटन डिकॉक (1) और एविन लुईस (1) के विकेट गंवा दिए थे। दोनों को वॉशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने मनीष पांडे (11) को भी आउट कर दिया। 27 रन तक लखनऊ ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी संभाली।

इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी निभाई। दीपक ने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। वे 33 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। इसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल हैं। हुड्डा को शेफर्ड ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। इसके बाद आयुष बदोनी और राहुल ने 19 गेंदों पर 30 रन जोड़े। राहुल ने इस बीच अपने आईपीएल करियर का 28वां अर्धशतक लगाया।

19वें ओवर में टी नटराजन ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान केएल राहुल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। राहुल की कप्तानी पारी समाप्त हुई। वे 50 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए।  इसके बाद चौथी गेंद पर नटराजन ने शानदार यॉर्कर पर क्रुणाल पांड्या को क्लीन बोल्ड किया। क्रुणाल तीन गेंदों पर छह रन बना सके। 

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आयुष बदोनी रन आउट हुए। वे 12 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 19 रन बना सके। जेसन होल्डन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने काफी रन लुटाए। उन्होंने तीन ओवर में 39 रन लुटाए। अपने पहले ओवर में उमरान ने तीन रन दिए थे। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने 20 रन और तीसरे ओवर में 16 रन लुटाए।

170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में कप्तान केन विलियम्सन 16 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। आवेश खान ने इन दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 

38 रन पर हैदराबाद ने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एडेन मार्करम और राहुल त्रिपाठी ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी निभाई। मार्करम 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद राहुल त्रिपाठी भी अपना विकेट गंवा बैठे। दोनों को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन भेजा। इसके बाद 18वें ओवर में भारी ड्रामा देखने को मिला। 

18वें ओवर में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और मैच पलट दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश ने निकोलस पूरन को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। वे 24 गेंदों पर 34 रन बना सके। वहीं, अगली ही गेंद पर चार करोड़ रुपये में रिटेन किए गए अब्दुल समद को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया।

समद का आईपीएल में खराब फॉर्म जारी है। आवेश हैट्रिक से चूक गए। आवेश ने इस मैच में चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। यह उनकी बेस्ट बॉलिंग है। इससे पहले 2021 में आवेश ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में 13 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

आखिरी दो ओवर में हैदराबाद को 26 रन की दरकार थी, लेकिन टीम 13 रन ही बना सकी और वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड के रूप में तीन विकेट भी गंवा दिए। होल्डर ने ये तीनों विकेट आखिरी ओवर में झटके। उमरान एक रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से आवेश ने चार, होल्डर ने तीन और क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट झटके।