SRH vs GT Playing 11: हैदराबाद की टीम से बाहर हो सकते है उमरान मलिक, देखे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल 2021 में अब तक अजेय रही गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। दोनों टीमों के लिए इस सीजन अब तक का सफर विपरीत रहा है। जहां गुजरात ने हर मैच में जीत हासिल की है। वहीं हैदराबाद ने सिर्फ चेन्नई को हराया है, जो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल किया है और राहुल तेवतिया में अहम मौकों पर शानदार तरीके से मैच खत्म किया है और अपनी टीम को जीत दिलाई है। वहीं गेंदबाजी टीम की मजबूती रही है। 

हैदराबाद के लिए बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों फ्लॉप रहे थे, लेकिन चेन्नई के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और गेंदबाजी में भी टी नटराजन और भुवनेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने मेग ऑक्शन से पहले कप्तान केन विलियम्सन के अलावा सिर्फ दो खिलाड़ियों को रीटेन किया था। अब्दुल समद और उमरान मलिक। ये दोनों ही खिलाड़ी अब तक आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब्दुल समद को पहले ही टीम से बाहर किया जा चुका है और इस मैच में उमरान मलिक भी टीम से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह कार्तिक त्यागी को मौका दिया जा सकता है। त्यागी ने पिछले सीजन राजस्थान के लिए बेहतरीन आखिरी ओवर कर सुर्खियां बटोरी थीं। 

इसके अलावा हैदराबाद की टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है। ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और केन विलियम्सन पर होगी। वहीं राहुल त्रिपाठी तीसरे, मार्करम चौथे, पूरन पांचवें और शशांक छठे नंबर पर खेल सकते हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर, मार्को येन्सन, नटराजन भी पिछले मैच में अच्छी लय में दिखे थे। इन सभी खिलाड़ियों का खेलना तय है। 

गुजरात के लिए मैथ्यू वेड लगातार तीन मैचों में फेल रहे हैं। गिल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 37 रन बनाए हैं। उनकी जगह ऋद्धिमान साहा को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा टीम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। गिल शानदार लय में हैं और तीसरे नंबर पर साई सुदर्सन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। कप्तान हार्दिक और मिलर मध्यक्रम में अच्छा काम कर रहे हैं। तेवतिया ने शानदार तरीके से सभी मैच खत्म किए हैं। टीम की गेंदबाजी शानदार है। राशिद खान, लोकी फर्ग्यूसन और शमी बेहतरीन लय में हैं। पिछले मैच में दर्शन नालकंडे ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। इन सभी खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात की संभावित टीम

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे। 

हैदराबाद की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी।