KVS admission 2022: केवीएस ने इन कक्षाओं में एडमिशन के लिए आज से शुरू किए रिजस्ट्रेशन

KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बड़ी कक्षाओं में एडमिशन के लिए आज से रिजस्ट्रेशन शुरू किए हैं। पेरेंट्स kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन क्लासों में एडमिशन तभी होंगे, जब इन क्लासों में सीट उपलब्ध होगी। क्लास दूसरी से क्लास 9वीं तक में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है। आपको बता दें कि 11वीं को छोड़कर सभी क्लासेज में एडमिशन किए जा रहे हैं।

अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन केवीएस में कराना चाहते हैं तो पहले इन डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रख लें। 

बच्चे की स्कैन की गई तस्वीर

जन्म प्रमाण पत्र,

कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)

इसके अलावा 9वीं तक की कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई है।

 केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने कक्षा 1 में दाखिला के लिए न्यूनतम आयु बढ़ाकर छह वर्ष और अधिकतम आठ वर्ष कर दी है। पहले पांच से सात वर्ष की आयु के बीच कक्षा एक में दाखिला पा सकते थे।

नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। 

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।

- इसके बाद होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

- पहली बार यूजर हैं तो आपको साइन इन करना होगा ।

- अब इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फीस भरें।

- सब्मिट करें और फॉर्म की कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।