KKR vs PBKS: 20वीं जीत के इरादे से उतरेगा कोलकाता

आईपीएल 2022 का आठवां मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाएगा। यह पंजाब का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में मयंक की अगुआई वाली टीम ने बैंगलोर को मात दी थी। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। वहीं कोलकाता ने अपने पहले मैच में आसानी से चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कोलकाता को इस मैच में सावधान रहने की जरूरत होगी। 

अब कोलकाता का रिकॉर्ड पंजाब के किंग्स के खिलाफ शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच हुए हैं। इनमें से 19 कोलकाता और 10 पंजाब के नाम रहे हैं। कोलकाता की टीम पंजाब के खिलाफ तीन में से हर दूसरे मैच में जीत हासिल करती है, लेकिन इस बार कोलकाता के लिए पंजाब को हराना आसान नहीं होगा। 

ब्रेबॉर्न की जिस पिच पर पंजाब के बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इसी पिच पर कोलकाता की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। खास बात यह थी कि दोनों टीमों ने आरसीबी के खिलाफ ही अपने मैच खेले थे और दोनों टीमों को उन्हीं गेंदबाजों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, जिस पिच पर पंजाब के गेंदबाजों ने 200 रन लुटा दिए थे। उसी पिच पर कोलकाता ने आरसीबी को 130 रन बनाना भी मुश्किल कर दिया था। ऐसे में पंजाब के बल्लेबाजों को भी सावधान रहने की जरूरत होगी। 

आरसीबी के खिलाफ भले ही कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम में बदलाव की संभावना कम है। चेन्नई के खिलाफ मैच में रहाणे और अय्यर ने अच्छी शुरुआत की थी। इस बार भी दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम का मध्यक्रम अब तक लय में नहीं दिखा है। अय्यर उम्मीद करेंगे कि जल्द ही नीतीश राणा और सैम बिलिंग्स जैसे खिलाड़ी लय में लौटें। आंद्रे रसेल ने आरसीबी के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी, लेकिन फील्डिंग के दौरान वो चोटिल हुए थे। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो अय्यर टीम में बदलाव करने पर मजबूर होंगे। 

कोलकाता की स्पिन गेंदबाजी मजबूत है, लेकिन पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में उनकी तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। उमेश यादव बेहतरीन लय में हैं और बेंगलोर के खिलाफ टिम साउदी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था। श्रेयस को अपने गेंदबाजों से इस मैच में भी ज्यादा उम्मीदें होंगी, क्योंकि उनके बल्लेबाज अब तक लय में नहीं दिखे हैं।

पंजाब की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक ही मैच खेला है, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा के लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा किया था। खास बात यह थी कि टीम के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरे मैच में भी पंजाब के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, टीम के गेंदबाज पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन टीम को रबाडा की कमी खली है। दूसरे मैच में उनके आने से पंजाब की टीम और मजबूत होगी।