KKR vs GT: टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या के इस फैसले ने सबको चौंकाया

IPL 2022, KKR vs GT: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 35वां मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हार्दिक पांड्या इस मैच के जरिए गुजरात की टीम में वापसी कर रहे हैं। पिछला मैच उन्होंने चोट के चलते मिस किया था। केकेआर के खिलाफ टॉस के दौरान उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। आईपीएल में अभी तक 34 मैच खेले जा चुके हैं और हर बार टॉस जीतकर टीम ने पहले गेंदबाजी ही चुनी है, मगर कोलकाता के खिलाफ हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले पहली टीम बनी है।

दरअसल, महाराष्ट्र के मैदानों पर दूसरी पारी में ओस महत्वपूर्ण रोल अदा कर रही थी, जिस वजह से टीमों ने टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले को जीत का सबसे पहला गुरुमंत्र बनाया था, मगर पिछले कुछ मैचों में देखने को मिला है कि ओस खेल पर इतना असर नहीं डाल रही है और साथ ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है कि विपक्षी टीम दबाव में आ जाती है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की भी पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगने पर होगी।

बात दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की करें तो गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। विजय शंकर की जगह कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम में एंट्री हुई है। वहीं श्रेयस अय्यर की ने कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। टिम साउदी, सैम बिलिंग्स और रिंकू सिंग को उन्होंने आज खेलने का मौका दिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (सी), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (सी), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी