IPL Points table: दूसरे स्थान पर पहुंची बेंगलुरु, गुजरात टॉप पर कायम

IPL Points table: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सभी टीमों ने 5 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। सभी टीमों के जीत का खाता खुल चुका है लेकिन मुंबई को अब तक पहली जीत का इंतजार है। मंगलवार को बैंगलोर की लखनऊ पर जीत के बाद अंक तालिका में एक बार फिर बदलाव हुआ। 

गुजरात की टीम 6 मैच में 5 जीत से 10 अंक लेकर पहले स्थान पर बनी हुई है। दूसरे स्थान पर काबिज राजस्थान मंगलवार को हुए बैंगलोर और लखनऊ के मुकाबले के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई। 7 मैच खेल चुकी फाफ डु प्लेसिस की टीम ने 5वीं जीत के साथ 10 अंक हासिल कर चौथे से दूसरे नंबर पर जगह बनाई। राजस्थान के पास 6 मैच में चार जीत से 8 अंक हैं। चौथा स्थान लखनऊ की टीम को हसिल है उसके पास 7 मैचों के बाद 4 जीत से 8 अंक ही है। 

टूर्नामेंट की शुरुआत दो लगातार हार से करने वाली हैदराबाद की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए पिछले चार लगातार मुकाबले में जीत हासिल की है। इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वह अंक तालिका में अब पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है। छठे नंबर पर कोलकाता की टीम है जिसे सोमवार को राजस्थान से एक नजदीकी मुकाबले में हार मिली। 7 मैच खेलकर टीम ने महज 3 जीत ही हासिल करने में कामयाबी पाई है। 

सातवें नंबर पर पंजाब की टीम है जिसके खाते में 6 मैच के बाद 3 जीत और 3 हार है। 8वें और 9वें नंबर पर क्रमश: दिल्ली और चेन्नई की टीम है। दिल्ली की टीम के खाते में 3 जीत से 6 अंक हैं जबकि चेन्नई ने अब तक 6 मैच खेलकर महज एक जीत हासिल की है। अब तक अपना खाता नहीं खोल पाने वाली मुंबई की टीम सबसे नीचले यानी 10वें पायदान पर है।