IPL में मैच के दौरान 30 गेंद पर 60 रनों की नॉटआउट पारी खेल DC के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में हुए शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक टीम के खिलाफ 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बुधवार शाम तक महज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान 30 गेंद पर 60 रनों की नॉटआउट पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

वॉर्नर पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ अब कुल 22 मैचों में 52.89 की औसत से और 142.35 के स्ट्राइक रेट से 1005 रन बना चुके हैं। रोहित की बात करें तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 1018 आईपीएल रन ठोके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी वॉर्नर ही हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 976 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर नाम आता है विराट कोहली का, जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 949 रन बनाए हैं।

पांचवें नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ कुल 941 आईपीएल रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स को बुरी तरह धोया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया और फिर महज 115 रनों पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। जवाब में लक्ष्य 11 ओवर से पहले ही महज एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।