मनरेगा कार्यो का सीडीओ ने किया निरीक्षण दिये निर्देश

 मुंगीशापुर कानपुर देहात : जिले में शासन के निर्देशों के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यो की जमीनी हकीकत देखी। मलासा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों देव ब्रह्मपुर, ततारपुर, कुंअरपुर का निरीक्षण किया। यहां पर करीब 1 दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूर नाली साफ सफाई, चकरोड में मिट्टी भराई का  कार्य करते पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त मजदूरों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने  मजदूरों के मनरेगा जॉब कार्ड को चेक किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मजदूरों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए, उनकी प्रत्येक दिन की उपस्थिति मनरेगा जॉब कार्ड में अवश्य दर्ज की जाए व उनके मजदूरी का भुगतान समय से किया जाए।वहीं उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरों की उपस्थिति मोबाइल के द्वारा भी दर्ज की जाए, मजदूरों के लिए पानी, स्वास्थ्य किट कार्य करने के समय अवश्य उपलब्ध रहे।

 मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अभी तक मजदूरों को प्रतिदिन 204 मजदूरी दी जा रही है,  सरकार  द्वारा बढ़ाए गए मजदूरी के दाम 1 अप्रैल 2022 से 213 की दर से मजदूरी दी जाएगी तथा इसमें ज्यादा से ज्यादा मजदूरो को लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त मनरेगा हरिशचंद्र, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सर्वेश कुमार, खंड विकास अधिकारी मलासा सच्चिदानंद, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे।