कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एम एल सी प्रत्याशिओं का भविष्य मत पेटिओं मे बंद,मतदान की रफ़्तार रही धीमी |

 महाराजगंज आजमगढ़। उत्तर प्रदेश मे विधान परिषद का चुनाव आज 9 तारीख को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुरूप शुरू हुआ | इसी क्रम मे आजमगढ़ - मऊ की स्थानीय निकाय प्राधिकरण चुनाव के लिए महराजगंज ब्लाक पर वोटिंग की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय से स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई |

एम एल सी चुनाव मे मतदान की प्रक्रिया धीमी रही और 1:बजे तक लगभग 52 प्रतिशत वोट ही पड़े जबकि प्रत्याशिओं के खेमे मे समर्थकों सहित मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला | मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान स्थल पर सी ओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला के साथ थाना प्रभारी महराजगंज हीरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे जबकि उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार समय समय पर निरीक्षण करने आते रहे और राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार राय व रामजतन यादव मतदान स्थल पर ही उपस्थित रहे | मतदान शांत पूर्वक रहा और कुल 192 मतदाताओं मे से 189 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और प्रत्याशिओं का भविष्य मत पेटिओं मे बंद हो गया   जिसका फैसला आने वाले 12 अप्रैल को होगा |