बिहार के आकाश सिंह बने हुनरबाज देश की शान के पहले विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली बड़ी प्राइज मनी

कलर्स का फेमस टीवी रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान को उसका पहला विनर मिल गया है। बिहार के रहने वाले आकाश सिंह ने सबको पीछे छोड़ते हुए हुनरबाज देश की शान की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बीती रात ‘हुनरबाज’ के ग्रैंड फिनाले में डांसर आकाश सिंह के हाथ शो की चमचमाती ट्रॉफी और 14 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। आकाश ने फाइनल में यो हाइनेस, सुखदेव, हार्मनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा, रॉकनामा सूफी रॉक बैंड, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान जैसे धुरंधरों को पछाड़ते हुए ‘हुनरबाज’ की ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी भी अपने नाम की। 

इतने कम वक्त में आकाश ने अपने टैलेंट के दम पर ना केवल बाकि कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ा। साथ ही इतने कम समय में देश की जनता का दिल भी जीत लिया। डांसर ने अपनी पहली ही परफॉर्मेंस से सबको यह बता दिया था कि वो कितने ज्यादा हुनरबाज हैं। आर्थिक स्थिति से बेहद कमजोर आकाश ने पूरे शो में अपने टैलेंट से शो के जज और दर्शकों को कई बार हैरान किया। इतना ही नहीं शो की जज एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा तो उनके स्ट्रगल की स्टोरी सुनकर कई बार इमोशनल होते हुए भी देखा गया। 

अपने पहले डांस परफॉर्मेंस की ही तरह आकाश ने फिनाले के दिन भी उतनी ही खूबसूरती के साथ परफॉर्मेंस दी कि सेट पर मौजूद हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बिहार के भागलपुर के निवासी आकाश सिंह ने जी तोड़ मेहनत की थी। उन्होंने ना केवल अपने परफॉर्मेंस और टैलेंट के साथ अपनी ईमानदारी और सादगी से भी हर किसी का दिल जीत लिया। आकाश के लिए ये जीत किसी बड़े सपने के हकीकत में बदलने से कम नहीं है। वहीं, मुंबई के नाला सोपारा के डांस ग्रुप यो हाईनेस शो के फर्स्ट रनर अप रहे। यो हाईनेस ग्रुप को 5 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई। 

हुनरबाज का विनर बनने पर आकाश ने कहा- “मैं शब्दों में अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सकता हूं. मैंने शो में बड़ा बनने का सपना देखकर अपनी जर्नी की शुरुआत की थी और आज शो जीतने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे सब कुछ मिल गया है। मैं शो के जजेस करण सर, मिथुन सर, और परिणीति मैम को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे पूरी जर्नी में काफी सपोर्ट किया। 

मैं अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को भी धन्यवाद करना चाहता हूं। हुनरबाज -देश की शान का फिनाले एंटरटेनमेंट से भरा हुआ था। शो के फिनाले में जज मिथुन चक्रवर्ती, परिणीति चोपड़ा और करण जौहर के साथ नीतू कपूर भी मौजूद थी। साथ ही, भारती की गैरमौजूदगी में शो को होस्ट करने वाली सुरभि चंदना भी फिनाले में मौजूद रही। बता दें कि हुनरबाज शो का ये पहला सीजन था, जो काफी पॉपुलर रह। शो की शुरुआत 22 जनवरी को हुई थी और अब इस शो के पहले सीजन को अपना विनर आकाश सिंह के रुप में मिल गया है।