पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाये जाने हेतु अधिवक्ता ,सभासद एवं जागरूक नागरिकों द्वारा नगर विकास मंत्री को भेजा गया मांग पत्र

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के मिश्रित नगर में खराब पड़े ट्यूबवेलो को रिबोर कराकर मरम्मत के लिए भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति , अधिवक्ता, सभासद एवं जागरूक नागरिकों के द्वारा नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिश्रित को दिया गया । और मिश्रित में मोहल्ला रन्नूपुर-2 का ट्यूबवेल 2 वर्ष से खराब पड़ा है तथा करीब 1 माह पूर्व मोहल्ला रन्नूपुर-3 का ट्यूबवेल भी खराब हो चुका है।

 लेकिन ध्यान देने वाले ज़िम्मेवार उपरोक्त मामले पर नजर नही डाल रहे।  और इस खराबी के कारण नगर की करीब आधी आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। तथा नगर पालिका प्रशासन के समक्ष कई बार समस्या से अवगत कराया गया । लेकिन अभी तक पेयजल समस्या का समाधान नही कराया गया । और इसी तरह नगर में कई जगह पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई।  

जिसके कारण पेयजल दूषित हो रहा है। और वही भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति ,अधिवक्ता, सभासद एवं जागरूक नागरिकों के अनुसार ट्यूबवेल के रिबोर के लिए कई माह पूर्व ही वित्तीय स्वीकृति मिल जाने के बावजूद भी नहीं कराया जा रहा उक्त कार्य । और नगर के दोनों ट्यूबवेल को अविलंब रिबोर कराया जाय ,नगर की क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन को ठीक किया जाय तथा उक्त कार्य पूर्ण होने तक मोहल्लों में पानी के टैंकरों से जलापूर्ति किए जाने के सम्बन्ध में भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति , अधिवक्ता ,सभासद एवं जागरूक नागरिकों द्वारा नगर विकास मंत्री को भेजा गया मांग पत्र । 

नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते समय समिति के जिला उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ल राना,  सभासद गण अभय चौरसिया, अनीस अहमद, मनोहर लाल हंस, नईम खान, जुगुल किशोर, विवेक पाल, रामनरेश कश्यप अधिवक्तागण ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, आशीष मोहन, मनोज भास्कर, अजय पाण्डेय, रामकृष्ण तिवारी, नारायण अवस्थी,वरदान , जय प्रकाश शुक्ल, संतोष श्रीवास्तव, आनंद यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह,जाफरी बाबू,राजेन्द्र अवस्थी, पांडेय,गौरव वाजपेई, सहित अन्य लोग भी उपस्थित हुए ।