ग्राम पंचायत किशौरा: सरकार की योजनाओं ने गांव की बदली दशा एवं दिशा

कानपुर देहात : दृष्ट संकल्पित होकर अगर कार्य किया जाये तो किसी भी गांव या समाज की दशा एवं दिशा को बदला जा सकता है। इसीक्रम में यह कहानी ग्राम पंचायत किसौरा की है जो विकासखण्ड झींझक में पड़ता है। इस गांव में एक समय ऐसा था जब न तो शौचालय थे और न ही ठीक ढ़ंग से बना विद्यालय, बारातियों के रूकने के लिए कोई इंतजाम नही थे। धीरे धीरे सरकार की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व और मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के निर्देशन में पंचायतीराज विभाग की देखरेख में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण द्वारा यहां पर स्वच्छ भारत मिशन के फेज-1 के अन्तर्गत 1146 व्यक्तिगत शौचालय व फेज-2 के अन्तर्गत 10 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करवाया गया। जिससे गांव में व्यापक परिवर्तन नजर आया, साथ ही विभिन्न बीमारियों को फैलने से रोका जा सका। इसी तरह ग्राम पंचायत किसौरा में पंचायत भवन को पंचायत सचिवालय के रूप में क्रियाशील किया गया। शवों के अन्तिम संस्कार हेतु अन्त्योष्टि स्थल का निर्माण कराया गया, इसके साथ ही कायाकल्प के अन्तर्गत जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों का पुनरोद्धार किया गया। वैवाहिक कार्यक्रम हेतु बारातशाला का निर्माण कराया गया। इस तरह यह गांव आज एक आदर्श गांव के रूप में उभर कर सामने आया है। यहां के नागरिक यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोटि-कोटि धन्यवाद अर्पित कर रहे है।जिनकी क्रियाशीलता ने अपने निचले स्तर के अधिकारियों को प्रेरित किया और इसी प्रेरणा के परिणामस्वरूप गांव की दशा एवं दिशा बदल सकी।