सीएचसी चित्तौरा, तेजवापुर व फखरपुर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

बहराइच । आजादी का अमृत मोहत्सव अन्तर्गत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की श्रृंखला अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर में विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, चित्तौरा में सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल तथा फखरपुर में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड व डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनवाये गये। स्वास्थ्य मेले के अवसर पर जहॉ आये हुए लोगों को स्क्रीनिंग/परीक्षण, औषधि एवं जांच की सुविधा प्रदान की गयी साथ ही अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को चश्में, सहायक उपकरण का वितरण किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्न प्रासन्न भी कराया गया। उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।