सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताई स्वास्थ्य सुविधाएं मेले का किया उदघाटन

बांदा/बबेरू। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में ब्लॉक स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में आयुष्यमान भारत,कोविड टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं, दवा, जांच कैम्प सहित करीब दस पंडाल लगाए गए। शिविर में टीवी, दमा, नाक, बाल रोग विशेषज्ञ न्यूरो सर्जरी सहित तमाम विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम की टीम ने करीब 400 से अधिक मरीजों को देखा। साथ ही जांच व  दवा दी गयी। 

बांदा-चित्रकूट के सांसद आरके पटेल व पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार गरीबों के हितों के लिए काम कर रही है। कोई भी गरीब इलाज के अभाव में भटके नहीं इसके लिए सरकार कैंप लगाकर मरीजों को सस्ती और सुलभ इलाज देने का संकल्प पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय डाक्टरांे ने अपने परिवार को त्याग कर अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों को बचाने का काम किया है। उन्हें इस देश का हर व्यक्ति कभी नहीं भूल सकता। 

साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री भी सम्मानित कर रहे हैं। शिविर में महिला चिकित्सक,बाल रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जरी,नाक कान गला व होम्योपैथिक सहित तमाम डॉक्टरों ने मरीजों को देखा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल,अधीक्षक ऋषिकेश, डाक्टर रामनरेश पटेल, बृजेश भारतीय, विश्वेश्वर प्रसाद पांडेय, रामप्रकाश गुप्त, अजय पटेल, विवेकानंद गुप्त सहित तमाम  डाक्टर व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।