पोषण पखवाड़ा के तहत डीएम सभागार में पोषणयुक्त व्यंजनों की प्रदर्शनी

मुख्य विकास अधिकारी ने कराया अनप्राशन, गोदभराई में हुए शामिल

फलों सब्जियों से सजी देवी के माध्यम से दिया गया संदेश

जन-जागरूकता संबंधित गतिविधियों का आयोजन कर समुदाय को किया जायेगा जागरूक 

मऊ जिले के जिला अधिकारी सभागार में आज मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम नरायन दुबे की उपस्थिति में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  प्रदर्शनी में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सहजन और पौष्टिक फलों से बनाये गए व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं के गोदभराई का आयोजन तथा 7 माह के बच्चों को  अन्नप्राशन कराकर पोषण पखवाड़े के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।

जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में दो व्यापक क्षेत्रों पर विशेष महत्व दिया जाना है।  स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक और पारस्परिक प्रयासों के एकीकरण पर केंद्रित गतिविधियों संबंधी कार्यक्रम के अंतर्गत 28 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है।  इसमें लैंगिक संवेदनशीलता और जल प्रबंधन एनीमिया प्रबंधन एवं रोकथाम तथा महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने के संबंध में जन-जागरूकता संबंधित गतिविधियों का  आयोजन कर समुदाय को जागरूक किया जाना है।

सीडीओ राम सिंह वर्मा ने बताया कि बच्चे का अन्नप्राशन जन्म के छठे माह के बाद ठोस आहार की आवश्यकता होती है। इससे उस समय बच्चों के शरीर में तेजी से विकास होता है उस समय शरीर को जरूरी पोषक तत्व की आवश्यकता होती है। इसकी पूर्ति ठोस आहार के माध्यम से ही हो सकती है। वहीं मौजूद गर्भवती की गोदभराई करने के पश्चात उन्हें बताया गया कि गर्भधारण करने के पश्चात एक महिला को किस प्रकार के जरूरी पोषक तत्व लेने होते हैं। इस गोदभराई कार्यक्रम के माध्यम से एक छोटे स्वरूप में बड़ी बातें दर्शा दी जाती हैं। जिसे अमल में लाने के लिए खुद उस गर्भवती को अपनी तरफ से प्रयास कर जो चीजें गोद भराई में दी जाती है, उसी को जन्म होने तक अपने भोजन में प्रयोग में लाना चाहिए।

प्रभारी डीपीओ राधेश्याम पाल ने बताया कि वैसे तो यह आयोजन जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जाता है, लेकिन अधिकारियों तथा संबंधित लोगों को इसके महत्व के बारे में जानकारी से अवगत कराने के लिए इसे मुख्यालय पर डीएम, सीडीओ, सीएमओ तथा अन्य उच्चाधिकारियों के समक्ष इस प्रदर्शनी का आयोजन कर पोषाहार युक्त व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।

प्रभारी सीडीपीओ परदहां गीता तिवारी ने बताया कि इस कार्यशाला में पोषक तत्वों के प्रदर्शनी के साथ-साथ पोषण की देवी यानी पोषण की पूर्णता प्रदान करने के लिए विभिन्न साग सब्जियों से सजा कर बनाया गया था। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के अपनी रंगोली साज सज्जा तथा उल्लास के माहौल में इस पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गीता पांडे के द्वारा सहजन की गुणवत्ता, उसमें मौजूद पोषक तत्व और विटामिन से होने वाले लाभों के बारे में कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया।