मण्डलायुक्त ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

राजकीय कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी: डॉ0 लोकेश एम.

सहारनपुर। कमिश्नर डॉ0 लोकेश एम ने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी अपने राज के ड्यूटी पर समय से उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें ताकि रोगियों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। 

मंडलायुक्तडॉ लोकेश एम ने आज एसबीआई जिला चिकित्सालय सहारनपुर का औचक निरीक्षण करते हुए कहा कि राजकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी मंडलायुक्त ने स्वर प्रथम एटीएफ वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्ड में नशे के भर्ती रोगियों से बातचीत की उन्होंने चिकित्सकों को नशे के रोगियों का नियमित उपचार एवं देखभाल करने के निर्देश दिए ।

इसके बाद मंडला आयुक्त ने थैलेसीमिया वार्ड में भर्ती बच्चों एवं उनके अभिभावकों से हालचाल जाना उन्होंने प्रमुख अधीक्षक डॉ0 रमेश चंद्र को बच्चों के मनोरंजन हेतु वार्ड में एलईडी टीवी लगाए जाने के निर्देश दिए मंडल आयुक्त डॉ0 लोकेश एम ने चिकित्सालय की टूटी फूटी नालियों तथा ओपन नालियों को तत्काल रखने के निर्देश दिए ।

मंडलायुक्त के एक्शन के समय अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ0 बृजेश राठौर प्रमुख अधीक्षक डॉ0 रमेश चंद्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पी सिंह बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 एके चौधरी वरिष्ठ सहायक देव कुमार शशि कुमार सैनी चिकित्सालय के प्रबंधक विक्रांत तिवारी डॉ0 नरेश सैनी सर्जन आरपी सेमवाल राजकुमार सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।