मनाया गया सिंधियत भाषा दिवस

 गोण्डा । 10 अप्रैल को पड़ने वाले सिंधियत दिवस को भारतीय सिंधु सभा देवीपाटन मंडल विभाग द्वारा गोंडा के सखी बाबा आसुदा राम आश्रम में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। यह जानकारी भारतीय सिंधु सभा के विभाग संयोजक अनिल जिज्ञासु ने दी। जिज्ञासु ने बताया इस मौके पर साएं काल 8:00 से 9:00 तक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक राम प्रकाश गुप्ता, स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक एडवोकेट पंकज अग्रवाल एवं जिला प्रचारक अविनाश जी ने भाग लिया।

 कार्यक्रम में सबसे पहले राम प्रकाश गुप्ता जी का सिंधी समाज के मुखिया जयराम दास लधवानी एवं कैलाश चंद्र रायतानी ने, पंकज अग्रवाल का पूज्य झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष मथुरादास लधानी व जगदीश चंद्र लधवानी एवं अविनाश जी का किशन राजपाल व पूर्व भाजपा सभासद भोला सिंह द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद  कार्यक्रम में राम प्रकाश गुप्ता जी ने सिंधी समाज के पूर्वजों द्वारा संघ में की गई सेवाओं के बारे में बताते हुए पूरे देश में भारतीय सिंधु सभा की उपलब्धियों को बताया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश रायतानी,कैलाश लधवानी, सुशील रायतानी राजेश रायचंदानी, मनोहर बलेचा, केशव ठक्कूर, मुकेश धनकानी, रॉबिन ठक्कुर, गिरधर गोपाल रायतानी, तनु भैया, शीतल लधानी, गोपी अमलानी, रवि अमलानी, नीरज तलरेजा, सनी लालवानी,समता धनकानी, वंदना रायतानी, पूजा रायतानी, वर्षा रायतानी, सारिका बलेचा, विनीता राजपाल, हेमा चैनानी, इंदिरा दीदी, दीपा लालवानी आदि लोग उपस्थित रहे।