चेन्नई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले लियम लिविंगस्टन की मयंक अग्रवाल ने की जमकर तारीफ

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले लियम लिविंगस्टन की जमकर तारीफ की है। लिविंगस्टन ने रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ 32 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने इस सीजन का सबसे लंबा 108 मीटर का छक्का भी लगाया। बल्लेबाजी के अलावा लिविंगस्टन ने गेंदबाजी में भी 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। लिविंगस्टन को उनके ऑलराउंड पर्फोमेंस के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। उनकी इस पारी के दम पर पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, चेन्नई को आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

मयंक ने चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद कहा, 'हम सोच रहे थे कि हम 5-7 रन कम हैं, लेकिन हमें पता था कि 180 का पीछा करना आसान नहीं होगा, खासकर अगर हम नई गेंद से विकेट लेते हैं और ठीक यही हमने किया है। गेम के उस हिस्से को जीतकर हम मैच जीत गए। (लिविंगस्टन से कहा) कुछ नहीं। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो सभी की सांसें थम जाती हैं। उनके द्वारा हिट किए गए कुछ शॉट शानदार हैं। कुछ साल पहले वैभव हमारे साथ थे।' 

मयंक ने साथ ही पंजाब किंग्स के लिए अपना पहला मैच खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा की भी तारीफ की। जितेश ने चेन्नई के खिलाफ महज 17 गेंदो में 26 रनों की पारी खेली। कप्तान ने कहा, 'वह अलग है, वह युवा है और उसके पास कुछ अच्छे कौशल हैं। जितेश के साथ अनिल भाई ने उन्हें तब देखा था जब वह मुंबई इंडियंस में थे। उन्होंने कहा कि हमें इस बच्चे को लाना है। उसकी नीयत अच्छी है। उनके बारे में सबसे खास बात उनका रवैया है। आप उनकी भूख देख सकते हैं, उनकी चाह देख सकते हैं। वह निश्चित रूप से कठिन और सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहता है।'