महुआ बीनने के लिए पत्तियों में लगाई आग से पांच बीघा गेहूं जला

चित्रकूट : पहाड़ी अंतर्गत बकटा बुजुर्ग में महुआ बीनने के लिए पत्तियों में लगाई गई आग से 2 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । वहीं पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । बकटा बुजुर्ग निवासी रुद्र प्रसाद त्रिपाठी ( मुन्ना ) पुत्र दयाराम त्रिपाठी के खेत के बगल मे महुआ का पेड़ है । बुधवार सुबह करीब 11 बजे महुआ बीनने वाला भाई लाल कोरी पुत्र खुद्दी पेड़ की पत्तियों को इकठ्ठा कर आग लगाकर गायब हो गए । 

धीरे - धीरे आग गेहूं की खेत में पहुंच गई । खेत में लगी आग का धुंआ देख कुछ लोगों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया । जब तक आग पर काबू पाया जाता करीब 2 बीघा से अधिक में खड़ी गेहूं जलकर राख हो चुकी थी । पीड़ित मुन्ना त्रिपाठी अधीहा पुस्पेंद् अशीस पुत्रगण गीता हरिजन ने बताया कि करीब 40 हजार रुपये की क्षति हुई है । पहाड़ी थाना प्रभारी अजीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि किसी ने महुआ के पेड़ के पत्तियों में आग लगाई थी । धीरे - धीरे आग गेहूं के खेत में भी पहुंच गई । 

खेत के बगल से लगभग 100 बीघे और खेतों की फसल चपेट में आ जाती । घटना की जानकारी एसडीएम व लेखपाल को दे दी गई है । प्रशासन अपने स्तर पर हरसंभव मदद करेगा । वही खेत में बुधवार को करीब 11 बजे आग लग गई । गांव विनय पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू जल्द पा लिया गया । जिससे ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है । फिर भी खेत में कटी पड़ी गेहूं के फसल के करीब 40 बोझ जल गए हैं ।