बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट


Bihar Board 10th Compartment Exam 2022 dates : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 5 मई से शुरू होगी और 9 मई तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी। शेड्यूल में केवल एक दिन 8 मई का अवकाश रहेगा। छात्र, पूरा शेड्यूल चेक करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी जा सकते हैं। मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल थी। 

यहां देखें मुख्य परीक्षा की तिथियां

गणित - 5 मई सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.45 बजे तक।

विज्ञान - 5 मई दोपहर 1.45 बजे से शाम 4.30 बजे तक।

सामाजिक विज्ञान - 5 मई सुबह 9.30 बजे दोपहर 12.15 बजे तक।

अंग्रेजी - दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक।

 सभी छात्रों को पेपर की शुरुआत का 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र को पढ़ने व समझे के लिए दिया जाएगा। ऐच्छिक विषय गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला व दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक होगी। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 31 मार्च को 10वीं वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित किया था। कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

इंटर कंपार्टमेंटल एग्जाम 25 अप्रैल से

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। इंटर कंपार्टमेंटल साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी और 04 मई तक चलेंगी।