मारपीट की सात घटनाओं में 27 पर मुकदमा

बस्ती। पुरानी रंजिश, खेत में पाइप बिछाने, अपशब्द कहने सहित अन्य कारणों ने अलग-अलग पांच थानाक्षेत्र में मारपीट की सात घटनाएं हुईं। जिनमें पुलिस ने कुल 27 आरोपियों के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज किए। एक घटना में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली थानाक्षेत्र के मनहनडीह निवासी श्रीप्रसाद ने तहरीर दी कि बिना कारण विपक्षी उनके लड़के को अपशब्द कहने लगे। मना करने पर उसे मारापीटा जिससे वह बेहोश हो गया। पुलिस ने वसंत, वीर व शुभम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। 

इसी मामले में रेनू पत्नी वसंत ने तहरीर दी कि पुरानी रंजिश में विपक्षी उसके बेटे शुभम को मारने-पीटने लगे। पुलिस ने श्रीप्रसाद, राजकुमार व अरुण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। उधर, पुरानी बस्ती थाने के पांडेय बाजार, डुमरियागंज रोड पर अपशब्द कहने की बात को लेकर मारपीट के मामले में गंगा प्रसाद ने तहरीर दी। पुलिस ने त्रिवेणी व उसके बेटे राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गौर थाने के बुढ़ौवा गांव में गन्ना बुआई करते समय खेत में पानी का पाइप बिछाने से मना करने पर मारपीट के मामले में प्रकाश निवासी सिद्धौर टोला मझरतिया ने तहरीर दी। पुलिस ने हैदर अली, मुराली व अख्तर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

 इसी थाने के डेंगरहा में सविरा खातून पत्नी अजीजुरहमान ने अपने पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने व मारने पीटने के मामले में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उसके पति अजीजुरहमान, अब्दुल रहमान, फजरूल रहमान, रिजवान व अजीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उधर, रुधौली थाने के पचारी कला टोला दमकिया निवासी सत्य नारायण ने तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने राम बचन, रामरूप, धर्मेंद्र व राम बचन की पत्नी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। 

कस्बा रुधौली निवासी रातरानी देवी पत्नी अनिल कुमार ने घरेलू विवाद में मारपीट के मामले में कमलावती पत्नी जय प्रकाश विश्वकर्मा व पूजा पुत्री जय प्रकाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। मुंडेरवा पुलिस ने ग्राम सभा की खड़ंजा सड़क को उखाड़ देने व प्रधान के प्रतिनिधि की गाड़ी रोक कर अपशब्द कहने के मामले में वसीम खान ने तहरीर दी। पुलिस ने इकरार, अफसाना, मोकईया, जैनव व रोजी के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।