उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिला, 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

सहारनपुर। औद्योगिक समस्याओं को लेकर आज सीआईएस का प्रतिनिधिमंडल आज लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह उनके देवबंद स्थित पर आवास सीआईएस अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी के नेतृत्व में मिला और राज्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

प्रतिनिधि मंडल द्वारा श्री सिंह को संस्था का अंग वस्त्र पहनाकर, बुके देकर सम्मान किया गया और संस्था की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह को जिला सहारनपुर की औद्योगिक समस्याओं एवं विकास से संबंधित एक 17 सूत्रीय बिंदुओं का एक ज्ञापन भी दिया। 

अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने मंत्री जी को वार्तालाप में बताया कि देवबंद स्टेट हाईवे से मुजफ्फरनगर हाईवे कनेक्ट होने पर रामपुर तिराहे के पास लगभग 300-400 गज तक की सड़क टूटी हुई है। देवबंद स्टेट हाईवे को सीधे मुजफ्फरनगर हाईवे से जोड़ा जाए। उस टुकड़े को बनाने से ही पूरे हाईवे के बनने का उद्देश्य सार्थक होगा और साथ ही शामली सहारनपुर हाईवे लगभग बनकर तैयार हो चुका है परंतु कहीं-कहीं पर हाईवे का निर्माण रुका हुआ है कृपया इसको पूरा करा कर जल्द ही शुभारंभ अपने कर कमलों द्वारा कराने का कष्ट करें।’

मंत्री जी ने संस्था को आश्वासन दिया कि लोकनिर्माण विभाग के दायरे में आने सभी कार्यों को प्रमुखता से किया जाएगा जिससे सहारनपुर का चहुमुखी विकास होगा। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी,  उपाध्यक्ष एच एस चड्ढा, महासचिव मनजीत सिंह अरोड़ा, कोषाध्यक्ष घनश्याम माहेश्वरी उपाध्यक्ष मदन अरोरा,सुभाष मिगलानी, नीरज माहेश्वरी, संजय कपूर, संजय गुप्ता, अमित चौधरी, गौरव गाबा आदि सदस्य उपस्थित रहे।