उ0प्र0 विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) निर्वाचन-2022 के तहत कल होगा मतदान

पोलिंग पार्टीयों के रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी ने कार्मिको को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से मतदान कराने के दिये निर्देश

मऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी)चुनाव-2022 के तहत जनपद मऊ में कल प्रातः 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ होगा,जो अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा।आज दिनांक08-04- 2022 को पोलिंग पार्टियां जनपद मुख्यालय से मतदेय स्थल के लिए रवाना हुई।पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मतदान कार्य में लगे सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से पूर्ण करें एवं अपने ड्यूटी का निर्वहन करें। बूथ के अंदर सिर्फ अधिकृत लोग ही रहेंगे।अगर किसी चुनाव कर्मी को कोई दिक्कत होती है,तो तत्काल उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दें,ताकि उनकी जगह रिजर्व कर्मियों में से उपलब्ध लोगों को मतदान कार्य में लगाया जा सके ।जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस चुनाव में जनप्रतिनिधि ही मतदाता है,अतः यह चुनाव संवेदनशील हो जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद मऊ में कुल 10 मतदेय स्थल बनाए गए हैं एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1710 है ।पोलिंग पार्टियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा पूरी सतर्कता से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराएं।जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान मत की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखें।मतदेय स्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों से मेल मिलाप न करें। हर बूथों पर पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा बल तैनात रहेंगे,उनके सहयोग से बिना किसी डर के निष्पक्षता एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सकुशल संपन्न कराएं।जिला अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि अगर किसी बूथ पर मतदान कार्य में लगे कार्मिकों के खिलाफ कोई शिकायत पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।