UPPBPB UP Police SI: भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने की उम्मीद

UP Police SI Result : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), की यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) के 9534 पदों पर नवंबर-दिसंबर में हुई लिखित परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने की उम्मीद है। क्योंकि आज उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन किया जा रहा है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इससे पहले माना जा रहा था कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद यूपी पुलिस एसआई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। लेकिन शुक्रवार दोपहर तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा सका। लेकिन अब नई सरकार के बनने बाद तमाम लंबित कार्यों में तेजी आएगी।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि यूपीपीबीपीबी की 9534 एसआई भर्ती 2021 परीक्षा का आयोजिन तीन चरणों में 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक तक किया गया था। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर-की पहले ही जारी की चुकी है और आपत्तियां भी लीं जा चुकी हैं। 

यूपी पुलिस एसआई की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) व शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) में भाग लेने का मौका मिलेगा। पीईटी और पीएमटी के चरण केवल क्वालिफाइंग होंगे। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जल्द ही पीएसटी पीईटी शुरू होंगे। 

यूपी पुलिस एसआई पीईटी/पीएसटी :

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिला अभ्यर्थियों के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।