IPL 2022: ओपनिंग मैच के लिए तैयार कोलकाता की टीम, तीसरी ट्राफी के उम्मीदों के साथ उतरेगी टीम

आइपीएल 2022 का सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है। टीम की कमान नए कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में है जिन्होंने हालिया दिनों में शानदार क्रिकेट खेली है। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की है। टीम को उनसे इसी फार्म को यहां भी जारी रखने की उम्मीद होगी। आइपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में मुंबई और चेन्नई के बाद कोलकाता का नाम है जिसने दो बार 2012 और 2014 में ट्राफी जीती है। टीम ने यह ट्राफी गौतम गंभीर के नेतृत्व में जीती थी जो इस बार नई टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटोर हैं। इस बार कोलकाता की टीम पर नजर डालें तो टीम में अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज हैं। मध्यक्रम में टीम मजबूत नजर आ रही है। आंद्रे रसेल, वेंकेटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, सुनील नारायण और मोहम्मद नबी जैसे नाम हैं जो टीम को गेंदबाजी का अतिरिक्त विकल्प भी देते हैं।

गेंदबाजी में टीम के पास पैट कमिंस, टिम साउथी और उमेश यादव के रूप में बड़ा नाम है। इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं। टीम में शिवम मावी और अशोक शर्मा जैसे युवा चेहरे भी हैं। टीम अपना पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 मार्च को खेलेगी। हालांकि इस मैच में टीम को अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज पैट कमिंस की कमी खलेगी। कमिंस फिलहाल पाकिस्तान दौरे पर हैं और तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं जो 25 मार्च को खत्म हो जाएगा। उसके बाद सीधे वे भारत के लिए आ जाएंगे। टीम के परफार्मेंस की बात करें तो पिछले साल टीम तीसरी ट्राफी जीतने से एक कदम पीछे रह गई थी।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन-

वेंकेटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।