IPL 2022: मयंक अग्रवाल की टीम ने दिखाई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, वीरेंद्र सहवाग ने की जमकर तारीफ

 इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले डबल हेडर की शुरुआत तूफानी रही। दोपहर के मुकाबले में मुंबई को दिल्ली ने तूफानी बल्लेबाजी के दम पर हराया तो बैंगलोर को पंजाब के खिलाफ भी ऐसी ही हार मिली। मयंक अग्रवाल की टीम ने ऐसा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई जिसने फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की बल्लेबाजी को फीका कर दिया। पंजाब के पूर्व मेंटोर और कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टीम की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने कहा, "जो पंजाब टीम के साथ है कि उन्होंने 200 रन काफी बार लुटाए हैं लेकिन बनाए कभी कभार ही हैं। लेकिन आज के मुकाबले में उन्होंने 200 रन खर्च किए और इसे बना भी लिया। तो जिन लोगों ने टीम को छोड़कर जाने का फैसला लिया उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार और उनकी वजह से ही इस टीम को मदद मिली।" बैंगलोर के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया इसके बाद भी 19वें ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी मिली। वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे की तारीफ की। इस बल्लेबाज ने महज 22 गेंद पर 43 रन की पारी खेल टीम के लिए तीसरे नंबर पर उपयोगी पारी खेली। अभी इंग्लैंड के विकेटकीपर जानी बेयरस्टो का टीम से जुड़ना बाकी है।

"इस साल अगर कोई भी टीम 200 रन का पीछा कर सकती है तो वह पंजाब ही दिख रही। जिस तरह से ओडीन स्मिथ, शाहरुख खान और लियाम लिविंग्स्टोन ने बल्लेबाजी की और उससे पहले मयंक अग्रवाल, शिखर और राजपक्षे की बल्लेबाजी नजर आई। मैंने सोच नहीं था राजपक्षे इस तरह से खेल सकते हैं। हां, ये सही है कि आप श्रीलंका में खेलते हैं लेकिन यहां दबाव अलग तरह का होता है।"

"इन सभी खिलाड़ियों ने लगभग 40 रन का स्कोर किया और सबने 20 से 24 गेंदों का सामना किया। जो योगदान था वह सभी खिलाड़ियों की तरफ से आया। तो इसके लिहाज से मैं कह सकता हूं कि अगर जो कोई भी बल्लेबाजी क्रम 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता रखता है तो वो यही दिख रही है।"