आरिफ़ सैफ़ी देहलवी के दावत ए वलीमे में मुशायरा व कवि सम्मेलन

दिल्ली - दिल्ली के युवा नवोदित हिन्दी उर्दू के रचनाकार आरिफ़ सैफ़ी देहलवी की शादी के मौक़े पर दावत ए वलीमा रिसेपशन में मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैफ़ी क़लमकार के अंतर्गत आयोजित इस  मुशायरे की सदारत मशहूर शायर राज़ सिकन्दराबादी ने की तो निज़ामत असलम जावेद ने की । मुशायरे व कवि सम्मेलन के कन्वीनर हिन्दी उर्दू के लेखक कवि पत्रकार तथा विभिन्न सामाजिक शैक्षिक व सरकारी संस्थाओं से जुड़े सोशल एक्टीविस्ट इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी ने सभी मेहमानों का बैज लगा कर व फूल माला पहना कर ज़ोरदार इस्तक़बाल किया । कन्वीनर इरफान राही ने सभी मेहमानों का तआर्रूफ़ कराया और वलीमे  में मुशायरे की इस ख़ुसूसी दावत में उर्दू अदब से मुहब्बत रखने वाले नौजवान शायर आरिफ़ सैफ़ी देहलवी को और उनकी दुल्हन यास्मीन सैफ़ी को मुबारकबाद पेश की ।

मुशायरे का आग़ाज़ मास्टर शादाब सैदपुरी सैफ़ी की नात शरीफ़ से हुआ। मुशायरे व कवि सम्मेलन में शायरों और कवयित्रियों ने महफ़िल में रंग जमा दिया ।

वरिष्ठ लेखक मुमताज़ सादिक़ साहब ने अपनी तीन पुस्तकें उपहार स्वरूप आरिफ़ देहलवी को भेंट कीं। स्टेज पर  मेहमान ए ख़ुसूसी के तौर पर उर्दू एकेडमी दिल्ली के एडवाइजरी मेम्बर व आप पार्टी के माइनारिटी विंग के साऊथ लोक सभा अध्यक्ष जनाब महमूद ख़ान, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग मुस्लिम एडवाइजरी सदस्य जनाब नूर मुहम्मद सैफ़ी, ख़ान पुर के मशहूर समाज सेवी कांग्रेस पार्टी के नेता हाशिम सैफ़ी साहब मौजूद रहे ।

इस मौक़े पर मशहूर  शायर  राज़ सिकन्दराबादी, वरिष्ठ साहित्यकार मुमताज़ सादिक़, नरेन्द्र सिंह नीहार,शकील बरेलवी, फ़ैज़ बदायूनी, असलम बेताब, राजेन्द्र निगम राज, सरिता जैन, इन्दु राज, सुनैना, शादाब सैदपुरी सैफ़ी , निज़ामत कर रहे असलम जावेद ,मुशायरे व कवि सम्मेलन के कन्वीनर इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी व दूल्हे आरिफ़ सैफ़ी देहलवी  ने अपना कलाम पेश किया । इस मौक़े पर सैंकड़ों मेहमानों ने इस मुशायरे को जम कर ख़ूब इन्जाॅय किया । और शादी के वलीमे में  डीजे ना बजा कर मुशायरे को उर्दू अदब व तहज़ीब को ज़िन्दा रखने का जुदा और रोचक अंदाज़ क़रार दिया इस को सभी ने पसंद किया ।