जिलाधिकारी ने क्षयग्रस्त रोगियों को गोद लेने का किया आहवान

बहराइच। क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत क्षयग्रस्त रोगियों को गोद लिये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों आदि को सम्बोधित करते हुए आहवान किया कि सभी लोग बढ़-चढ़कर क्षयग्रस्त रोगियों को गोद लेकर उन्हें रोग मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। रोगियों के इलाज के दौरान पौष्टिक आहार किट, मंूगफली, चना, गुड, च्यवनप्रास, सोयाबीन दाना, दलिया, खजूर इत्यादि प्रदान किया जाय। साथ ही टेलीफोनिक रूप से भी उनका हाल-चाल भी पूछा जाय।

जिलाधिकारी डॉ चन्द्र स्वयं तथा जनपद के अन्य अधिकारियों के माध्यम से 200 बच्चों को गोद लिये जाने की बात कही। जिलाधिकारी के आहवान पर व्यापार मण्डल ने 50, भारत सेवा समिति एवं उनकी अनुषंगी संस्थाओं, रोटरी क्लब आदि के द्वारा 200 बच्चों को गोद लेने का आश्वासन दिया गया। वाणिज्यकर विभाग के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह द्वारा 20 बच्चों को विभाग द्वारा गोद लेने का आश्वासन दिया गया। अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं रेडक्रास, आगा खां फाउण्डेशन, सेव द चिल्ड्रेन, वरदान समिति आदि ने भी क्षयरोगियों को गोद लेने का आश्वासन दिया। परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल सिंह ने बताया कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर भी ग्राम प्रधानों द्वारा उनके ग्राम के क्षयग्रस्त रोगियों को गोद लिया जायेगा।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 24 मार्च को विश्व क्षयरोग उन्मूलन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष मा. राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से क्षयग्रस्त बच्चों, महिलाओं तथा पुरूषों को गोद लिया जाना है। इसके लिए जनपद को 1500 रोगियों को गोद लेकर उन्हें स्वस्थ्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवर पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा.के.के. श्रीवास्तव, डा. पी.के. वर्मा, डीएचआईओ बृजेश सिंह, चन्द्रेश्वर पाठक, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।