मधुबन थाना क्षेत्र के नुरुल्लाहपुर में छात्रा की इंटर की परीक्षा छुटी तो छात्रा ने फांसी लगाकर कर की आत्महत्या

मऊ जनपद के मधुवन थाना क्षेत्र के नुरुल्लाहपुर गाँव निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने यह कदम भूगोल परीक्षा छूटने पर उठाया । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना से परिवार जन सहित पूरे गांव के लोग सदमे में हैं। आप को बता दे कि नुरुल्लाह पुर निवासी अच्छे लाल यादव की पुत्री निशा यादव मधुवन तहसील क्षेत्र के बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह में कक्षा 12 में पढ़ती थी। सोमवार को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट भूगोल का पेपर था।बताया जा रहा है की इंटरमीडिएट के अधिकतर पेपर द्वितीय पाली में होते हैं।इसलिए वो इस बात को सोचकर वो दो पहर 12.30 पर निकली थी। केंद्र पर जब वह पहुंची, जहां उसे पता चला कि परीक्षा पहली पाली में थी और वह समाप्त हो चुकी है। इससे निराश किशोरी छात्रा अपने घर आई और 500 कदम दूर बगीचे में फांसी लगा ली। शाम 5 बजने के बाद गाँव के कुछ बच्चे बकरी चराने निकले, तो किशोरी को फाँसी पर लटका देखकर शोर मचाया।  थोड़ी देर में ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई।  सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय पुलिस कर्मियों मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।