तीन इनामिया शातिर अन्तर्जनपदीय वांछित अपराधी पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया कि उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच उ0नि0 सत्येंद्र विक्रम सिंह ( क्राइम ब्रांच प्रभारी) , मुख्य आरक्षी राहुल भदौरिया , आरक्षी रवि वर्मा , आरक्षी आनंद कुमार , आरक्षी सुमित राघव आदि क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना रामपुर कलां की संयुक्त पुलिस थानाध्यक्ष अवध राज सेंगर , उ0नि0 विजय शंकर यादव , व0 उ0नि0 मैराज अहमद , मुख्य आरक्षी चा0 राम आशीष यादव , आरक्षी जितेंद्र कुमार , आरक्षी आदित्य कुमार , आरक्षी धर्मेश यादव आदि पुलिस टीम के द्वारा लूट के अभियोग में वाछिंत 25000- 25000/- रूपये के तीन अन्तर्जनपदीय शातिर इनामिया अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । जिसमें 1 बब्लू कुमार ,.2 गोपाल उर्फ ओबिन्दर पुत्रगण प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम सपहा भाहपुर थाना अल्हागंज जनपद शाहजहांपुर 3. रवि मिश्रा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हड़हा मलिका पुर थाना पाली जनपद हरदोई को पुलिस मुठभेड़ में चौधरी स्टेडियम के पास बहद ग्राम कदुंनी से गिरफ्तार करने में पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को सफलता मिली । और गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मौके पर कुल 28000/-रुपये, एक बैग जिसमें वादी/परिजन के आधार कार्ड/परिचय पत्र, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं तीन अदद अवैध तमंचा व 09 अदद जिंदा/खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। और जिसका विवरण दिनांक 26.03.2022 को क्राइम ब्रांच एवं थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चौधरी स्टेडियम के पास बहद ग्राम कदुंनी के पास मोटरसाइकिल से जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया । तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई । जिसमें एक फायर उ0नि0 सतेन्द्र विक्रम सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जिस पर आत्मरक्षार्थ व गिरफ्तारी के उद्देश्य से पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में तीनों घायल हो गये । जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी पहचान 1. बबलू कुमार 2.गोपाल उर्फ ओबिन्दर पुत्रगण प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम सपहा भाहपुर मजरा धर्मपुर पिढरिया थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर 3. रवि मिश्रा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हड़हा मलिका पुर थाना पाली जनपद हरदोई के रूप में हुई जो कि दिनांक 05.03.2022 को थाना रामपुर कलां क्षेत्रान्तर्गत बैंक मित्र के साथ हुई घटना में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 53/22 धारा 302/394/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था। तथा उपरोक्त कार्यवाही व बरामदगी के संबंध में थाना रामपुर कलां पर मु0अ0सं0 79/22 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 80/22, 81/22, 82/22  धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। और तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध सूचना/साक्ष्य संकलन कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।