पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर : सिर्फ सीएसके नहीं बल्कि टीम इंडिया का भी फ्यूचर सोच धोनी ने लिया यह फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के आगाज से दो दिन पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया और रविंद्र जडेजा को इस फ्रेंचाइजी टीम का अगला कप्तान बनाया गया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का दावा है कि धोनी ने सिर्फ सीएसके के फ्यूचर के बारे में नहीं सोचा है बल्कि टीम इंडिया के फ्यूचर के बारे में सोचते हुए यह फैसला लिया है।

कनेरिया ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि धोनी किस तरह के खिलाड़ी हैं। उनके फैसले हमेशा सही होते हैं। मुझे लगता है कि वह दुनिया के बेस्ट कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने 50 ओवर वर्ल्ड कप जीता है, टी20 वर्ल्ड कप जीता है, चैंपियंस ट्रॉफी जीती है और चार बार सीएसके को आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं, इसके अलावा टीम इंडिया ने कई मैच उनके ऑन-फील्ड फैसलों के दम पर जीते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'तो मुझे लगता है कि जडेजा को कप्तानी सौंपने का फैसला उन्होंने काफी आगे का सोचकर लिया है। टीम इंडिया बैलेन्स्ड टीम है और तीनों फॉर्मेट में इसकी कप्तानी करना आसान बात नहीं है। विराट कोहली ने अपना काम बहुत अच्छे से किया, लेकिन उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। अब रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करनी है। कोई यह माने या नहीं, लेकिन तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करना बहुत मुश्किल काम है।'

कनेरिया ने आगे कहा, 'आज नहीं तो आने वाले समय में टीम इंडिया को स्प्लिट कप्तानी के बारे में सोचना ही होगा। नहीं तो रोहित शर्मा दबाव में आ जाएंगे, और ऐसा होगा ही। अगर टीम इंडिया की बात करें तो कुछ ही खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम में जगह पक्की है, जडेजा उनमें से एक हैं। तो ऐसे में मुझे लगता है कि धोनी ने टीम इंडिया का फ्यूचर सोचकर यह फैसला लिया है।'