एसएससी ने जारी किया कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम

SSC GD Constable Result: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। अब परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

SSC GD Constable Result: कब जारी होंगे स्कोरकार्ड

एसएससी की ओर से सफल और असफल उम्मदवारों के स्कोरकार्ड भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 31 मार्च, 2022 को जारी कर दिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने अंक को पंजीयन नंबर और पासवर्ड आदि दर्ज कर के चेक कर सकेंगे। आयोग की ओर से 28 मार्च , 2022 तक परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी। आयोग जल्द ही भर्ती के अगले चरण की जानकारी भी जारी करेगा। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी और अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

SSC GD Constable Result: कैसे चेक करें अपना परिणाम?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम चेक कर सकत हैं।

सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Result के सेक्शन में जाएं।

अब आपके सामने Constable-GD परिणाम से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा।

इसपर क्लिक करें।

परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा। 

इसमें ctrl + F की मदद से अपना रोल नंबर चेक कर लें।

आगे की जरूरत के लिए पीडीएफ को चेक कर के डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 

SSC GD Constable Result: इन पदों पर होंगी भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी किए गए जीडी कांस्टेबल भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को सीएपीएफ, एनआईए, एसएसफ असम राइफल में राइफल मैन के रिक्त पदों पर भर्तियां दी जाएंगी। एसएससी की ओर से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर, 2021 से 15 दिसंबर, 2021 तक किया गया था। परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी।