शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया

529 यूनिट रक्त एकत्रित, महिलाओं ने किया रक्तदान

सहारनपुर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान दिवस के अवसर पर फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के तत्वावधान में कस्बा बेहट व सरसावा में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया जिसमें बेहट में 284 व सरसावा में 245 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

बेहट कस्बे के आर.डी. पब्लिक स्कूल मार्किट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सी.एच. सी. प्रभारी डॉ नितिन कदवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस बार शिविर में कुल 284 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर युवा क्रांतिकारियों को अपने खून से रक्तांजली अर्पित की। रक्तदान शिविर में भगत सिंह प्रेरणा कल्याणकारी संस्था का भी सहयोग रहा।

सी.एच.सी. प्रभारी डॉ. नितिन कदवाल ने बताया कि क्रांतिकारी शहीदों की याद में रक्तदान करने के लिये युवा और महिलाएं जिस प्रकार उमड़ पड़े है। इन सभी के जोश और जज्बे को देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है।

रक्तदान शिविर में समस्त एफ.बी.डी कोर कमेटी सहित रक्तदान करने वालो में मुकेश राणा, ज्योति, प्रीति, वन्दना, उदयवीर, मोहित, रमन, ललित, सोनू, अनिता, आशु, मनीष, नीरज आदि शामिल रहे।

इसके अलावा सरसावा कस्बे के डी.सी.जैन इंटर कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्धाटन सरसावा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया। शिविर में कुल 245 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर शहीदों को अपने खून से रक्तांजली अर्पित की।

रक्तदान शिविर में समस्त एफ.बी.डी कोर कमेटी सहित रक्तदान करने वालो में अमन, अनित, टंगरीज ग्रुप, हासिन, फराह, राधिका, फरमान, आमिर, जितेन्द्र, बृजेश आदि शामिल रहे।