मऊ से डॉ. अलका राय व एसएन राय को ले गई बाराबंकी पुलिस

-सुबह 5 बजे पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को लेकर बाराबंकी के लिए हुई रवाना

-फर्जी एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार समेत 13 पर दर्ज है गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा   

मऊ जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत बलिया मोड़ पर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत 13 पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को रवाना की गई तीन टीमों में एक मंगलवार की भोर में साढ़े चार बजे मऊ पहुंची। टीम सबसे पहले हलधरपुर थाने गई। वहां पहले से गिरफ्तार कर बैठाये गये डा. अलका राय के रिश्ते के भाई एसएन राय को अपनी गिरफ्त में लिया। इसके बाद बाराबंकी पुलिस बलिया मोड़ के समीप स्थित अपने घर में 16 घंटे से अधिक समय से नजरबंद की गईं भाजपा नेत्री डा. अलका राय के यहां पहुंची। दोनों को अपने साथ लेकर बाराबंकी के लिये रवाना हो गई। इसके पहले सोमवार की दोपहर बाद से डा. अलका राय ने मीडिया व सोशल मीडिया से खुद को निर्दोष व अपनी व्यथा सुनाते हुए मदद व न्याय की अपील की, लेकिन वह काम नहीं आई। 

अहिरौली व सरवां में भी छापेमारी 

बाराबंकी पुलिस ने डा.अलका राय व एसएन राय को गिरफ्तार कर ले जाने के साथ ही इसी मुकदमे में वांछित दो आरोपियों की तलाश में सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अहिरौली व सरवां गांव में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिले। अहिरौली के राजनाथ यादव व सरवां के आनंद यादव की भी पुलिस को तलाश है। 

संपत्ति होगी जब्त 

गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में सरगना बताये गये पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में ही बहुत सारी संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। बाराबंकी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में आरोपित किये गये 12 अन्य आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा प्रशासन ने इकट्ठा करना शुरु कर दिया है। इसमें डा.अलका राय के बलिया मोड़ के निकट स्थित श्याम संजीवनी हास्पिटल की जमीन के रजिस्ट्री के कागजात से लेकर आलीशान अस्पताल किस स्रोत से बना है, इसकी भी तहकीकात की जा रही है। संभावना जताई जा रही है डा.अलका राय का अस्पताल भी प्रशासन आपराधिक गिरोह के जरिये अर्जित धन से बनवाया हुआ मानकर जब्तीकरण की कार्रवाई करेगा।