दो घरों से बीस हजार नगदी सहित एक लाख के जेवर चोरी

बांदा/बबेरू। पुलिस की निष्क्रियता के चलते कस्बे सहित क्षेत्र में हत्या एवं चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कस्बे में एक ही रात में दो घरों से करीब बीस हजार नगदी सहित एक लाख से अधिक के जेवरात चोरों ने पार कर दिया है। कस्बे के शास्त्रीनगर निवासी अरविंद यादव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रविवार की रात खाना खाने के बाद कमरे पर सो गया। इसी बीच अज्ञात चोर दीवाल फांदकर घर के अंदर घुस गये।

 चोरो ने कमरे की तलाशी लेने के बाद जब कुछ नहीं मिला तो गेहूं से भरी टंकी का दाना फैलाकर उसके अंदर रखें पांच हजार नगदी व सोने चांदी के जेवरात पार कर दिया। इसके बाद उसके छोटे भाई विनोद के यहां भी धावा बोलकर उसके कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखें बक्से को साड़ी में बांधकर छत ले गये। छत में बक्से की कुंडी तोड़कर उसमें रखे 15 हजार नगदी व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। 

सुबह अरविंद व उसकी बहू रानी जगी तो देखा कि दरवाजा खुले हैं। वहां सामान बिखरा हुआ पड़ा है यह देखकर दोनो के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो टंकी में भरा गेहूं फैला हुआ था। बक्सा गायब था। छत में जाकर देखा कि वहां पर बक्से की कुंडी टूटी हुई पड़ी है। सामान विखरा पड़ा था। बक्से में रखे रुपये व जेवरात गायब थे। पीड़ित अरविंद ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर मौका मुआयना करने के बाद चोरी का खुलासा शीघ्र किए जाने बात कही। बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।