एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं खरीद, बनाए गए 90 क्रय केन्द्र

गोण्डा । शनिवार को जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत होने वाली गेहूं खरीद को कलेक्ट्रेट सभागार में विपणन विभाग के अधिकारियों, सहकारी समितियों, विभिन्न क्रय एजेन्सियों के अधिकारियों तथा गेहूं खरीद के लिए बनाए गए सभी 90 क्रय केन्द्रों के प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों को गेहूं खरीद के संबन्ध में विभिन्न नियमों व तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों तथा क्रय एजेन्सियों के प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि छोटे-छोटे से किसान का गेहूं न्यनूतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाय, यह जिला प्रशासन और शासन की मंशा है। इसलिए गेहूं खरीद में यदि कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत या किसानों को परेशान करने अथवा किसानों का गेहूं खरीदने के बजाय बिचैलियों का गेहूं खरीदे जाने की यदि शिकायत उन्हें मिलेगी तो निश्चित ही सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी को निलंबित कर उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी 01 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी, । कार्यशाला में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में जिले में 90 क्रय केन्द्र बनाए गए है।बैठक में गेहूं खरीद के प्रभारी/एडीएम सुरेश कुमार सोनी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, लीड बैंक मैनेजर अभिषेक सूर्यवंशी, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, क्रय एजेंसियों के जिला स्तरीय अधिकारी, विपणन निरीक्षक गण, सभी क्रय केन्द्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।