6 सूत्री मांगों के जांच होने पर भूख हड़ताल पर बैठे सभासद

चित्रकूट। 6 सूत्रीय विषयों पर जांच ना होने पर भूख हड़ताल पर बैठे सुशील श्रीवास्तव सभासद साथ सरदार सेना का पूर्ण समर्थन बीते दिनों दिनांक 21.3.2022 से,तीन सदस्य जांच समिति द्वारा जांच कराने की मांग करते हुए,शासन प्रशासन को 2 माह से अवगत कराने के बावजूद,न्याय और कार्यवाही नहीं मिला, निम्नलिखित 6सूत्री मागों को लेकर,

1.आउट सोर्सिंग नाम पर प्राति माह 60 हजार की लूट,

2.18 लाख फर्जी निकले गए शासन के धन का दुर्योपयोग,

3.अवैध दुकान निकाले के निरस्तीकरण हेतु,

4.ठेकेदार जांच में दोषी पाने के बाद भी भुगतान,

5.ढोंगल के नाम पर खेल,

6.संयुक्त चिकित्स्यालय के निर्माण कार्य की टी ए सी जांच, जिससे क्षुब्ध होकर सुशील श्रीवास्तव सभासद लड़ाई लड़ने के संबंध में,कल दिनांक 25.3.2022 से भूख हड़ताल में बैठ गए हैं,,आज अनशन स्थल पर, मीरा भारती बुंदेलखंड प्रभारी सरदार सेना,सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट, स्वास्थ समिति अध्यक्ष चित्रकूट,पहुंच कर समर्थन किया,,जब तब प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाही करवाते हुए न्याय नहीं मिलेगा तब तक संपूर्ण  समर्थन होगा,,जिसमे रहे मोहित भाई पटेल, मंडल प्रभारी सरदार सेना, संजय सिंह पटेल यूथ जिला अध्यक्ष चित्रकूट धर्मेंद्र भास्कर मंडल प्रभारी आभाष महासंघ।