केल्सी ने एक और तस्वीर के साथ अपने पोस्ट में लिख- ”हम सभी को मिलकर एकजुट होना होगा ताकि उनकी रोशनी उसके बच्चों के भविष्य पर हमेशा चमकती रहे. उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने टॉम की देखभाल करने में हमारी मदद कीञ टॉम ने आखिरी सांस तक स्ट्रगल किया और मुझे हमेशा अपने पति पर गर्व रहेगा।
वहीं ब्रिटिश-आयरिश बॉय बैंड ‘द वॉन्टेड’ ने इस खबर के बाद अपने पोस्ट में लिखा-- हमारे बैंडमेट टॉम पार्कर के समय से पहले जाने से हमें बहुत दुख है। हमारे बैंड की कमी अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी। हमें उनके जाने से बहुत नुकसान हुआ है। टॉम एक अच्छे पति और ऑरेलिया और बोधी के पिता थे। वो हमारा भाई था, हमें जो नुकसान हुआ है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारे दिलों में वो हमेशा और हमेशा रहेगा। बताया जा रहा है कि ब्रिटिश सिंगर को ब्रेन ट्यूमर था, जिसकी जानकारी उन्हे दो साल पहले ही मिली थी।