रानीपुर में दारोगा के घर से सवा 12 लाख की चोरी

-रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद गांव में छत के रास्ते घर में उतरे चोर

-सोये बेटे-बहू व साढ़ू के लड़के को नहीं लग सकी आने-जाने की भनक

-दो कमरे में बाक्स व आलमारी का ताला तोड़कर ले उड़े गहने व नकदी  

मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद गांव में दारोगा के घर को सोमवार की रात चोरों ने खंगाल दिया। 15 हजार नकदी समेत 12 लाख से अधिक के आभूषण ले उड़े। घर के बरामदे में सोये बेटे-बहू व छत पर सोये साढ़ू के लड़के को चोरों के आने व जाने की भनक नहीं लग सकी। दो कमरों में रखे बाक्स व आलमारी का ताला तोड़कर नकदी व गहना ले उड़ने की जानकारी मंगलवार की सुबह जगने पर हुई। घटना की खबर पाकर सीओ मुहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष रानीपुर बृजमोहन सरोज व डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल किया। दारोगा के पुत्र सुनील यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। 

बेटा भी है प्रयागराज में सिपाही 

शमशाबाद गांव निवासी राजेंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में पदोन्नति पाकर एसआइ बने हैं। इन दिनों वह गोरखपुर में दारोगा का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनका एक बेटा विनोद यादव भी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वह प्रयागराज में शिवकुटी थाने पर तैनात है। राजेंद्र के बड़े बेटे सुनील यादव की पत्नी कमल यादव प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। आजमगढ़ जिले के जहानागंज शिक्षा क्षेत्र में भागवत गांव के प्राथमिक विद्यालय में उनकी पोस्टिंग है। राजेंद्र का मूल घर चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर करमी ट्यूबवेल पर है। शमशाबाद में ससुराल में उनका नेवासा है। उनकी पत्नी तीन बहन हैं। शमशाबाद में दो बहनों का परिवार रहता है। 

सीढ़ी के रास्ते घर में उतरे चोर 

राजेंद्र यादव का घर शमशाबाद गांव में किनारे पर स्थित है। उनका बेटा सुनील यादव, बहू कमल व दो बच्चों के साथ सोमवार की रात बरामदे में पंखे के नीचे सोया था। सुनील की मौसी मंती देवी घर के बाहर दूसरी जगह सेईं थीं। मौसेरा भाई गौतम यादव छत पर सोया हुआ था। छत पर सोने जाते समय गौतम ने सीढ़ी का दरवाजा अपनी तरफ से बंद कर लिया था। चोर घर के बगल में स्थित दीवार के सहारे छत पर चढ़े और गौतम द्वारा बंद किया गया दरवाजा खोलकर अंदर आ गये। 

निकाल लिया जलता हुआ बल्ब 

सुनील यादव ने मीडिया को बताया कि घर के गलियारे में उन्होंने दो बल्ब लगा रखा था। चोरों ने आते ही दोनों बल्ब को निकालकर अंधेरा कर दिया। इसके बाद घर का मेन दरवाजा की सिटकनी अंदर से बंद कर दी। चार कमरों में बंद ताला चोरों ने काट दिया। दो कमरों में बाक्स, आलमारी व अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण व नकदी चुरा ले गये। सुबह जगने पर मेन दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर आशंका हुई। सुनील अंदर गये तो चोरों द्वारा बिखेरे गये समान देख अवाक रह गये। 

इन आभूषणों पर किया हाथ साफ 

दारोगा राजेंद्र यादव के घर से चोर आलमारी में रखी 15 हजार नकदी के अलावा सोने का हार, पांच चेन, छह झुमका, दो मंगलसूत्र, तीन लाकेट, पांच अंगूठी, चार कील, एक झुमका, दो कान का सुई धागा, एक नथुनी, दो टप्स व चांदी के 20 पायल, पांच मीना चुरा ले गये। चोरी गये सामानों की कीमत लगभग सवा 12 लाख रुपये आंकी गई। इस घटना से शमशाबाद गांववासियों में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंचे सीओ व एसओ ने पीड़ित परिवार को जल्द ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया।