बसपा के 200 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

कुंडा। पंचायत चुनाव को लेकर जहां इस बार भाजपा ने कुंडा एवं बाबागंज की सभी 17 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी  समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। बता दे काफी लंबे अरसे बाद कुण्डा एवं बाबागंज की सभी जिला पंचायत सदस्य सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ गए हैं। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य कुंडा तृतीय वार्ड नंबर 36 के प्रत्याशी भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेता दिनेश गौतम के नेतृत्व में 200 कार्यकर्ताओं ने बसपा को अलविदा कह कर भाजपा में आस्था जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्रा, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं मण्डल अध्यक्ष सिद्दार्थ शंकर श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया। 

 बसपा से भाजपा में शामिल हुए दिनेश गौतम ने कहा कि बसपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के हित में अनेकों कार्य किये। पंचायत चुनाव में हम लोग लग कर भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय दिलाएंगे। इस दौरान भाजपा एवं अपना दल के प्रत्याशी भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष सिद्दार्थ शंकर श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, रूपा गौतम, अमर जीत गौतम, राम लखन गौतम, धर्म पाल, हरिश्चंद्र, पंकज कुमार, चन्द्र पाल, जवाहर लाल, हीरा लाल, कुलदीप गौतम, करन सोनकर, सुशील कुमार, जीत लाल गौतम, सन्दीप गौतम, राकेश गौतम, श्यामू, मोइन अंसारी, महारानी दीन निर्मल, राम बाबू व प्रमेश गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।