मकान पर छापा मार कर सट्टा किंग सहित 32 लोगों को किया गिरफ्तार


लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की हसनगंज पुलिस ने आज सट्टे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक मकान में छापा मारकर वहां से सट्टा किंग सहित 32 लोगों को गिरफ्तार कर 47420 रुपए के अलावा 1461 रुपए के सिक्के घर के बाहर खड़ी पांच बुलेट मोटर साइकिल और एक केलकुलेटर बरामद किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चरही डालीगंज स्थित राजू अग्रवाल के मकान में छापा मारा तो वहां पुलिस को भारी मात्रा में सटोरी सट्टा खेलते हुए मिले। पुलिस ने किसी भी स्टोरी को भागने का मौका नहीं दिया और राजू अग्रवाल का मकान किराए पर लेकर सट्टा चला रहे सट्टा किंग जीतू उर्फ हिमांशु जायसवाल के अलावा शीतला प्रसाद, मोहम्मद अलीम ,सुशांत, राजेंद्र, प्रकाश ,सफीक, शिव शंकर रावत ,कृष्णा, मोहन वर्मा, चंद्रशेखर चैहान, पाले, बृजेश, अजीरुद्दीन, आशीष कश्यप, दिनेश, कासिम, दिनेश कुमार कश्यप, जुल्फिकार अली ,शाहनवाज, आशुतोष, राजू उर्फ राजेश जयसवाल, त्रिवेणी शंकर मिश्रा, शंभू, अमित कुमार, पूर्वीदीन ,संजय ,अंगद कुमार, व आनंद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हसनगंज के डालीगंज में स्थित बने राजू अग्रवाल के मकान में जीतू उर्फ हिमांशु जयसवाल द्वारा लंबे समय से जुए और सट्टे का कारोबार किया जा रहा था पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मकान को घेर कर सट्टे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 32 सटोरियों को मौके से गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सूत्र बताते हैं कि जुएं और सट्टे का कारोबार सिर्फ हसनगंज थाना क्षेत्र तक ही महदूद नहीं है बल्कि यह काला कारोबार लखनऊ के लगभग प्रत्येक थाना क्षेत्र में फल-फूल रहा है। सूत्रों के अनुसार लखनऊ पश्चिम क्षेत्र में सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज, सहादतगंज, बाजार खाला, चौक, कैसरबाग, वजीरगंज ,अमीनाबाद, नाका और तालकटोरा थाना क्षेत्रों में जुएं और सट्टे का काला कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है। सट्टे का ऐसा कारोबार है जिसकी जद में आकर गरीब लोग अपनी जमा पूंजी को भी गवां बैठते हैं लेकिन सट्टे का कारोबार करने वाले सटोरी फल फूल रहे हैं ऐसा नहीं है कि पुलिस सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है समय-समय पर छोटे-छोटे स्टोरी गिरफ्तार भी किए जाते हैं जो जमानत पर छूटने के बाद फिर वही सट्टे का कारोबार शुरू कर देते हैं। जरूरत है सट्टे के इस काले कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि गरीबों की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल कर मालामाल होने वाले सटोरी अपनी हरकतों से बाज आएं और जुए और सट्टे का यह काला कारोबार पूरी तरह से बंद किया जा सके।